World: चीन-रूस के दौरे पर जाएंगे ब्राजील के राष्ट्रपति; लिथुआनिया में लापता तीन अमेरिकी सैनिकों के शव बरामद

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा मई में अपने रूसी और चीनी समकक्षों से मुलाकात करेंगे। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनकी बैठक व्यापार युद्ध की चिंताओं के बीच होगी, खासकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा व्यापार शुल्क बढ़ाने के बाद। लूला दा सिल्वा के प्रेस कार्यालय ने बताया कि राष्ट्रपति लूला 9 मई को रूस के विजय दिवस समारोह में भाग लेंगे, जो द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी की हार की 80वीं सालगिरह को मनाता है। इसके बाद वे 12 मई को बीजिंग जाएंगे, जहां वे चीन-लैटिन अमेरिकी और कैरेबियाई देशों के मंच में शामिल होंगे। तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद लूला की यह रूस की पहली और चीन की दूसरी यात्रा होगी। पहले कार्यकाल (2003-2010) में उन्होंने रूस और चीन दोनों देशों में कई बार यात्रा की थी। ब्राजील, रूस और चीन के बीच आर्थिक संबंध काफी मजबूत हैं और ये तीनों देश ब्रिक्स समूह के संस्थापक सदस्य हैं, जिसे 2009 में G7 के प्रभाव का मुकाबला करने के लिए बनाया गया था। ब्राजील 2025 तक ब्रिक्स की अध्यक्षता संभालेगा और जुलाई में रियो डि जनेरो में ब्रिक्स की अगली शिखर बैठक आयोजित की जाएगी। चीन ब्राजील का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और 2024 में ब्राजील के कुल निर्यात का 28 फीसदी और आयात का 24.2 फीसदी चीन से हुआ। इसके अलावा, अमेरिका ब्राजील के दूसरे सबसे बड़े व्यापार साझीदार के रूप में 12% आयात और 15.5% निर्यात करता है। लूला ने जापान में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ट्रंप द्वारा लगाए गए व्यापार शुल्कों से कोई सकारात्मक परिणाम की उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा कि यह मुक्त व्यापार को नुकसान पहुंचा रहा है और बहुपक्षीयता को कमजोर कर रहा है। इसके अलावा, लूला अप्रैल में होंडुरस जाएंगे, जहां वे सेलेक (लैटिक अमेरिकी और कैरेबियाई देशों का समूह) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और जून में फ्रांस का आधिकारिक दौरा करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 01, 2025, 04:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



World: चीन-रूस के दौरे पर जाएंगे ब्राजील के राष्ट्रपति; लिथुआनिया में लापता तीन अमेरिकी सैनिकों के शव बरामद #World #International #SubahSamachar