World News: पाकिस्तान में सीनियर सिविल जज-वकील की हत्या; अमेरिका में वीजा रद्द होने से विदेशी छात्रों में दहशत
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में अलग-अलग घटनाओं में वरिष्ठ सिविल जज, वकील और पूर्व नाजिम की हत्या कर दी गई। अज्ञात अपराधियों ने नौशेरा में रशाकाई इंटरचेंज के पास गोलीबारी की जिसमें वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एडमिन मर्दन हयात और वकील खालिद खान की मौत हो गई। हमलावरों ने जज की गाड़ी को निशाना बनाकर गोलीबारी की। बताया जा रहा है कि जज और उनके साथी पेशावर जा रहे थे। एक अन्य वारदात कोहाट जिले में हुई। यहां पूर्व जिला नाजिम मलिक असद की हत्या कर दी गई। अंतरराष्ट्रीय छात्रों में दहशत, सैकड़ों को देश से निकाले जाने का डर अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्त नीतियों के कारण छात्रों में दहशत का माहौल है।अमेरिका में पढ़ाई करने वाले विदेशी छात्रों को डर है कि वीज़ा रद्द किए जाने के बाद उन्हें देश से निकाला जा सकता है। खबरों के मुताबिक बीते 90 से अधिक कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के कम से कम 600 छात्रों के वीजा रद्द कर दिए गए हैं। आव्रजन मामलों से जुड़े वकीलों के पास सैकड़ों छात्र फोन करके बता रहे हैं कि उनके वीजा की अवधि कानूनी रूप से समाप्त कर दी गई है। किसी भी छात्र ने निर्वासन योग्य अपराध नहीं किया है, लेकिन घबराए हुए अंतरराष्ट्रीय छात्र आगे की कार्रवाई के बारे में जानना चाह रहे हैं। बहुत से छात्र भारत और चीन से हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 16, 2025, 00:09 IST
World News: पाकिस्तान में सीनियर सिविल जज-वकील की हत्या; अमेरिका में वीजा रद्द होने से विदेशी छात्रों में दहशत #World #International #SubahSamachar