World Updates: नेपाल में बर्फीला तूफान से सात पर्वतारोहियों की मौत, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की उड़ानें ठप
पाक सुरक्षा बलों ने कई अभियानों में कई टीटीपी आतंकवादियों को मार गिराया है। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने सोमवार (03 नवंबर) को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कई अभियानों में प्रतिबंधित टीटीपी के कई आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस ने बताया कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादियों ने बन्नू जिले के मीरानशाह रोड पर उत्तरी वजीरिस्तान के जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) वकार खान के नेतृत्व वाले एक पुलिस काफिले पर गोलीबारी की। आतंकवादियों ने स्वचालित और भारी हथियारों से काफिले पर हमला किया। हालांकि, डीपीओ और अन्य पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें कई आतंकवादी मारे गए और अन्य घटनास्थल से भाग गए। पुलिस अधिकारियों ने मारे गए आतंकवादियों की संख्या नहीं बताई। छह पुलिसकर्मी भी घायल हुए और उन्हें जिला मुख्यालय (डीएचक्यू) अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। डीपीओ खान और उनका दस्ता सुरक्षित बच गए क्योंकि उनका वाहन बुलेटप्रूफ था। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इसके अलावा सेना ने प्रांत में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन टीटीपी आतंकवादियों को मार गिराया। सेना की मीडिया शाखा ने सोमवार को एक बयान में कहा कि मारे गए आतंकवादियों में से दो की पहचान अफगान नागरिक के रूप में हुई है।
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Nov 04, 2025, 01:43 IST
 
World Updates: नेपाल में बर्फीला तूफान से सात पर्वतारोहियों की मौत, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की उड़ानें ठप #World #International #InternationalworldNewsInHindi #विश्व #अंतर्राष्ट्रीयविश्वसमाचारहिंदीमें #विश्वसमाचारहिंदीमें #विश्वहिंदीनया #InternationalWorldNewsInHindi #WorldNewsInHindi #WorldHindiNew #SubahSamachar
