World: अमेरिका के हवाई में कमजोर पड़ा तूफान कीको; रिपोर्ट में दावा- कैनसस जेल में कैदी की मौत 'हत्या का मामला'

अमेरिका में तूफान 'कीको' के कमजोर पड़ने की खबर है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले दिनों में कीको हवाई द्वीप के उत्तरी भाग से गुजरेगा, ऐसी संभावना है। इस कारण तेज हवाओं और भारी वर्षा का खतरा घट गया है। हालांकि, समुद्र में खतरनाक और ऊंची लहरों का खतरा बरकरार रहेगा। रविवार को (अमेरिकी समयानुसार) कीको बिग आइलैंड के हीलो से लगभग 1,025 किमी पूर्व में था। मंगलवार-बुधवार तक ये तूफान उत्तर से गुजरेगा। रविवार को हवा की अधिकतम रफ्तार 175 किमी/घंटा दर्ज की गई, जो पहले दर्ज की गई गति 195 किमी/घंटा से काफी कम है। इस तूफान के असर के कारण समुद्र में 10-15 फीट ऊंची लहरों की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि द्वीपों पर खतरे को लेकर अलर्ट जारी नहीं किया गया है। कैनसस सिटी में 50 साल के कैदी की मौत को कोर्ट ने हत्या माना अमेरिका के कैनसस सिटी में वायंडॉट काउंटी जेल में इसी साल 5 जुलाई को हिरासत में लिए गए 50 वर्षीय कैदी चार्ल्स अडैर की मौत हो गई थी। कोर्ट ने इसे हत्या करार दिया है। खबरों के मुताबिक उसे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। पोस्टमार्टम में मौत का कारण 'मैकेनिकल एस्फिक्सिया' यानी सांस रुकना पाया गया। मृतक हृदय रोग और शराबजनित लीवर सिरोसिस ने भी पीड़ित था। रिपोर्ट के अनुसार, जेल में स्टाफ से संघर्ष के बाद उसे सेल में लिटाया गया, लेकिन कुछ ही मिनटों बाद वह बेहोश पाया गया, जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। अब यह मामला अभियोजक कार्यालय के अधीन है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 05:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



World: अमेरिका के हवाई में कमजोर पड़ा तूफान कीको; रिपोर्ट में दावा- कैनसस जेल में कैदी की मौत 'हत्या का मामला' #World #International #SubahSamachar