World: वेनेजुएला से जुड़ा 7वां प्रतिबंधित तेल टैंकर जब्त; ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में हिंदी सम्मेलन आयोजित

ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर में प्रशांत क्षेत्रीय हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया गया। वैश्विक स्तर पर हिंदी की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्ति करते हुए सम्मेलन में शामिल वक्ताओं ने कहा कि अगर हिंदी जीवित रखना है तो हिंदुत्व और सांस्कृतिक चेतना को जीवित रखना होगा। वक्ताओं ने कहा कि भाषा केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि संस्कृति की वाहक है। उन्होंने भाषा के नाम पर राजनीति करने वालों को भी आड़े हाथों लिया। चार महत्वपूर्ण सत्रों में आयोजित सम्मेलन में वक्ताओं ने बेबाकी के साथ अपनी राय रखी। फीजी सेवा आश्रम संघ के अध्यक्ष स्वामी संयुक्तानंद ने हिंदी की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि फीजी में हिंदी की स्थिति चिंतनीय है। एक विश्वविद्यालय में तो इसबार का सत्र शायद अंतिम होगा। हिंदी को जीवित रखना है तो हिंदुत्व और सांस्कृतिक चेतना को जीवित रखना होगा। अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला से जुड़े सातवें प्रतिबंधित तेल टैंकर को जब्त किया ट्रंप प्रशासन द्वारा दक्षिण अमेरिकी देश में तेल पर नियंत्रण हासिल करने के प्रयासों के तहत अमेरिकी सैन्य बलों ने मंगलवार को वेनेजुएला से जुड़े सातवें तेल टैंकर पर चढ़कर उस पर नियंत्रण कर लिया। अमेरिकी दक्षिणी कमान ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि अमेरिकी सेना ने मोटर वेसल सगीटा को "बिना किसी घटना के" पकड़ लिया और यह टैंकर "कैरिबियन में राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा प्रतिबंधित जहाजों के लिए स्थापित संगरोध का उल्लंघन करते हुए काम कर रहा था"। सैन्य कमान ने यह नहीं बताया कि क्या अमेरिकी तटरक्षक बल ने टैंकर पर नियंत्रण कर लिया, जैसा कि पहले की घटनाओं में हुआ था। सीरिया: 120 आईएस आतंकी जेल से फरार सीरिया के गृह मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि सरकारी बलों व जेल की रखवाली करने वाले कुर्दों के नेतृत्व वाले सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज के बीच झड़प में देश की एक जेल से इस्लामिक स्टेट के 120 आतंकी फरार हो गए। सुरक्षा बलों ने फरार हुए 81 कैदियों को फिर से पकड़ लिया है, जबकि बाकी कैदियों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2026, 04:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




World: वेनेजुएला से जुड़ा 7वां प्रतिबंधित तेल टैंकर जब्त; ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में हिंदी सम्मेलन आयोजित #World #International #WorldNews #WorldUpdates #AsiaNews #Pakistan #China #Europe #UsUk #WestAsia #SubahSamachar