World: जर्मनी के AFD नेता के साथ मस्क करेंगे लाइव-चैट; ईरान में गिरफ्तार स्विस नागरिक ने जेल में की आत्महत्या
अमेरिकी चुनाव बाद अब टेस्ला के मालीक एलन मस्क की नजर जर्मनी के आम चुनाव पर है। इसको लेकर यूरोपभर की राजनीति में चिंता के बादल देखने को मिल रहे है। कारण है कि एलन मस्क गुरुवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जर्मनी की दक्षिणपंथी पार्टी अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (एएफडी) के नेता के साथ लाइव-स्ट्रीम चैट करने वाले है, जिससे इस बात की संभावना तेज हो गई है कि वह आगामी राष्ट्रीय चुनाव में हस्तक्षेप कर सकते हैं। दक्षिणपंथी विचारधारा के साथ मस्क एलन मस्क ने पिछले साल अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प के पुनर्निर्वाचन के लिए मदद की थी। इसके बाद अब वह जर्मनी में 23 फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले दक्षिणपंथी विचारधारा का समर्थन कर रहे हैं। मामले में जानकारी देते हुए मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि केवल एएफडी ही जर्मनी को बचा सकता है। साथ ही उन्होंने जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज की सरकार को आर्थिक और सांस्कृतिक पतन का जिम्मेदार ठहराया। लाइव चैट में ये नेता होंगे शामिल जानकारी के अनुसार मस्क का लाइव चैट शाम 7 बजे जर्मनी में होगा, जिसमें AfD की सह-नेता एलिस वीडेल, जो अगले महीने होने वाले चुनाव में चांसलर पद की उम्मीदवार हैं, शामिल होंगी। यूरोप की कैसे बढ़ी चिंता, समझिए अब बात अगर एलन मस्क की राजनीति में एंट्री से यूरोप की चिंता बढ़ने वाली बात पर प्रकाश मस्क का राजनीति में कदम रखने से यूरोप में चिंताएँ बढ़ गई हैं, खासकर जब उन्होंने ब्रिटेन में इस्लाम विरोधी चरमपंथी टॉमी रॉबिन्सन की रिहाई की मांग की और पोलैंड में भी राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप की संभावना जताई गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2025, 00:47 IST
World: जर्मनी के AFD नेता के साथ मस्क करेंगे लाइव-चैट; ईरान में गिरफ्तार स्विस नागरिक ने जेल में की आत्महत्या #World #International #BigNewsOfTheWorld #ElonMusk #America #Germany #Europe #GermanyElections #AmarUjala #SubahSamachar