World Update: नाइजीरिया में टैंकर विस्फोट में मृतकों की संख्या 98 पहुंची, कांगो में सेना पर बमबारी के लगे आरोप

उत्तर-मध्य नाइजीरिया में एक गैसोलीन टैंकर विस्फोट में अब तक 98 लोगों की मौत हो चुकी है। यह घटना शनिवार सुबह नाइजर राज्य के सुलेजा क्षेत्र के पास हुई। लोग दुर्घटनाग्रस्त टैंकर से गैसोलीन को दूसरे ट्रक में स्थानांतरित करने की कोशिश कर रहे थे, तभी विस्फोट हो गया। विस्फोट के कारण गैसोलीन निकालने की कोशिश करने वाले लोग और आसपास खड़े लोग मारे गए। मृतकों की संख्या में और वृद्धि के आसान नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि मरने वालों की संख्या में और वृद्धि हो सकती है। विस्फोट के समय घटनास्थल पर बहुत भीड़ थी, जिसमें लोग तस्वीरें लेने और गैसोलीन निकालने की कोशिश कर रहे थे। इस घटना के बाद नाइजीरिया में पेट्रोल की कीमतें बढ़ गई हैं, क्योंकि एक साल पहले राष्ट्रपति ने पेट्रोल पर दी जाने वाली सब्सिडी को हटा लिया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2025, 03:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




World Update: नाइजीरिया में टैंकर विस्फोट में मृतकों की संख्या 98 पहुंची, कांगो में सेना पर बमबारी के लगे आरोप #World #International #BigNewsOfTheWorld #BigNews #NigeriaFuelTankerExplosion #Congo #Nepal #America #DonaldTrump #SubahSamachar