विश्व रैबीज दिवस: हर महीने 10 हजार लोगों को लग रही है एआरवी, कुत्ते के काटने के 6000 मामले; जानें खास
Varanasi News: वाराणसी मेंहर महीने 10 हजार लोग एआरवी लगवा रहे हैं। इसमें 60 फीसदी यानी 6000 मामले कुत्ते के काटने के हैं। 1000 लोगों को बंदरों ने काया, जिन्होंने एआरवी लगवाई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। एआरवी लगवाने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 28 सितंबर को विश्व रैबीज दिवस मनाया जाता है। जिले में शहरी, ग्रामीण इलाकों में कुत्ते के काटने के साथ ही औरंगाबाद, साकेतनगर, नरिया, कबीरनगर, दुर्गाकुंड, कबीरचौरा में बंदरों का आतंक है। मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में हर महीने 3500 लोगों को एआरवी लगवाई जा रही है। 2500 लोग कुत्ते के काटने के बाद लगवाने पहुंच रहे हैं। रामनगर में 1200 लोग एआरवी लगवाने आते हैं, आधे से अधिक कुत्ते काटने से परेशान होकर पहुंचते हैं। दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में भी 1500 लोग हर महीने कुत्ता काटने के बाद एआरवी लगवाने पहुंच रहे हैं। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों को मिलाकर 2000 कुत्ते से काटने के बाद एआरवी लगवा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 12:22 IST
विश्व रैबीज दिवस: हर महीने 10 हजार लोगों को लग रही है एआरवी, कुत्ते के काटने के 6000 मामले; जानें खास #CityStates #Varanasi #AntiRabiesVaccine #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar