विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस: वृद्ध आश्रमों में नहीं, परिवारजनों के साथ बुढ़ापा जी रहे हिमाचल के बुजुर्ग

हिमाचल प्रदेश में ऐसे बहुत कम घर होंगे जो वरिष्ठ नागरिकों के गरिमामयी बुढ़ापे की कहानी बयां न करते हों। कभी वृद्धाश्रम जीवन की अंतिम मंजिल माने जाते थे, लेकिन हिमाचल में बुजुर्गों के लिए घर ही सबसे सुरक्षित ठिकाना है। देश के अन्य हिस्सों में जहां वृद्धाश्रमों की मांग बढ़ रही है, वहीं हिमाचल में यह अलग तस्वीर पेश करता है। हिमाचल में घर ही परिवारजन बुजुर्गों को सहेज कर रख रहे हैं। प्रदेश में संचालित नौ वृद्ध आश्रमों में मात्र 228 बुजुर्ग रह रहे हैं। इनमें भी अधिकांश बाहरी राज्यों के हैं। 60 वर्ष से अधिक आयु की साढ़े सात लाख आबादी को जीवन यापन करने के लिए सरकार हर माह सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी दे रही है। स्वास्थ्य और परिवहन सुविधाओं में भी इन्हें अधिमान मिल रहा है। प्रदेश में 74 वर्ष औसतन आयु आंकी गई है। हिमाचल की स्वच्छ हवा-पानी, शुद्ध खानपान और आदर्श जीवन से लंबी उम्र जीकर बुजुर्ग अन्य राज्यों के लिए मिसाल बन रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 10:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस: वृद्ध आश्रमों में नहीं, परिवारजनों के साथ बुढ़ापा जी रहे हिमाचल के बुजुर्ग #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #WorldSeniorCitizensDay #SubahSamachar