WTC Points Table: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट ड्रॉ, भारत के फाइनल खेलने की उम्मीदें मजबूत
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के शुरुआती दो मैच जीते थे और सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली थी। इसके बाद तीसरा मैच ड्रॉ रहा और ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-0 से अपने नाम की। हालांकि, अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरा मैच जीत पाती तो दक्षिण अफ्रीका का सूपड़ा साफ कर सकती थी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति और मजबूत कर सकती थी। हालांकि, यह मैच ड्रॉ पर खत्म होने से भी भारत को फायदा हुआ है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जगह लगभग पक्की है। वहीं, दूसरे स्थान के लिए भारत के अलावा श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीम दावेदारी पेश कर रही हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम इस रेस में पिछड़ गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2023, 17:41 IST
WTC Points Table: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट ड्रॉ, भारत के फाइनल खेलने की उम्मीदें मजबूत #CricketNews #International #WtcFinal #SubahSamachar