Defence: वैश्विक सुरक्षा पर भारत में मंथन करेंगे दुनिया के शीर्ष खुफिया अधिकारी, डोभाल-गबार्ड की मुलाकात संभव

अमेरिकी खुफिया विभाग की प्रमुख तुलसी गबार्ड, शीर्ष कनाडाई खुफिया अधिकारी डैनियल रॉजर्स और ब्रिटिश खुफिया एजेंसी एमआई-6 के प्रमुख रिचर्ड मूर समेत करीब 20 देशों के शीर्ष खुफिया अधिकारी इस सप्ताह के अंत में नई दिल्ली में जुटेंगे। वे भारत की मेजबानी में होने वाले सुरक्षा सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ वैश्विक सुरक्षा पर मंथन करेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, 16 मार्च को होने वाली बैठक की अध्यक्षता डोभाल करेंगे। इसमें आतंकवाद और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय अपराधों से निपटने के लिए खुफिया जानकारी साझा करने के तौर-तरीकों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। सम्मेलन में ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, न्यूजीलैंड और भारत के कई अन्य मित्र देशों के खुफिया प्रमुख शामिल होंगे। अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा और खुफिया प्रमुख आतंकवाद के वित्तपोषण के साथ-साथ साइबर अपराधों से निपटने के तौर-तरीकों पर भी चर्चा कर सकते हैं। इस दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध और पश्चिम एशिया में संघर्ष के प्रभावों सहित अन्य वैश्विक चुनौतियों पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा। कनाडाई सुरक्षा खुफिया सेवा के प्रमुख रॉजर्स की भारत यात्रा हरदीप सिंह निज्जर मामले को लेकर दोनों देशों के रिश्तों में जारी तनाव के बीच हो रही है। तुलसी गबार्ड के साथ द्विपक्षीय बैठक संभव अधिकारियों ने बताया कि जापान, थाईलैंड और फ्रांस के बहुदेशीय दौरे के पर निकलीं तुलसी गबार्ड 15 मार्च को भारत पहुंचेंगी। यह डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के किसी शीर्ष अधिकारी की पहली उच्च-स्तरीय भारत यात्रा होगी। खुफिया प्रमुखों के सम्मेलन में हिस्सा लेने के अलावा गबार्ड के रायसीना डायलॉग को संबोधित करने और एनएसए डोभाल के साथ द्विपक्षीय बैठक करने की भी संभावना है। अमेरिकी खुफिया प्रमुख गबार्ड ने पिछले महीने अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 12, 2025, 06:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Defence: वैश्विक सुरक्षा पर भारत में मंथन करेंगे दुनिया के शीर्ष खुफिया अधिकारी, डोभाल-गबार्ड की मुलाकात संभव #IndiaNews #National #America #TulsiGabbard #India #SecurityConference #AjitDoval #SubahSamachar