Updates: सिएटल सेंटर में बापू की प्रतिमा का अनावरण; पोप ने 7 अक्तूबर को इस्राइल पर हुए हमले को लेकर कही यह बात

महात्मा गांधी की जयंती परसिएटल सेंटर में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया। यहां के मेयर ब्रूस हैरेल, सांसद एडम स्मिथ और भारतीय मूल की सांसद प्रमिला जयपाल की मौजूदगी में बुधवार को प्रतिमा का अनावरण हुआ। बता दें, प्रतिमाप्रसिद्धस्पेस नीडल के नीचे तथा चिहुली गार्डन एवं ग्लास म्यूजियम के पास स्थापित की गई है। यह लोग भी रहे मौजूद अनावरण समारोह का नेतृत्व सिएटल में भारत के महावाणिज्यदूत प्रकाश गुप्ता ने किया। इसमें प्रशांत नॉर्थवेस्ट में यूएस फर्स्ट कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जेवियर ब्रूनसन और मार्टिन लूथर किंग-गांधी इनिशिएटिव के अध्यक्ष एडी राई भी शामिल हुए। इस अवसर पर, वाशिंगटन के गवर्नर जे इंसली ने एक आधिकारिक घोषणा जारी की, जिसमें इस प्रतिमा को गांधीजी की शिक्षाओं के प्रति एक स्थायी श्रद्धांजलि तथा परिवर्तन लाने में अहिंसा के प्रभाव की एक शक्तिशाली याद दिलाने वाला बताया गया। किंग काउंटी ने एक अन्य घोषणा जारी कर दो अक्तूबर को सिएटल क्षेत्र के सभी 73 शहरों में 'महात्मा गांधी दिवस' घोषित किया। सिएटल स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने पिछले साल नवंबर में वाशिंगटन, ओरेगन, इडाहो, मोंटाना, व्योमिंग, नॉर्थ डकोटा, साउथ डकोटा, नेब्रास्का और अलास्का के नौ प्रशांत नॉर्थवेस्ट राज्यों में वाणिज्य दूतावास अधिकार क्षेत्र के साथ काम करना शुरू किया था।वाणिज्य दूतावास ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सिएटल में गांधी की प्रतिमा स्थापित करना वाणिज्य दूतावास के अधिकार क्षेत्र में लागू की जा रही पहलों की श्रृंखला में से एक है। पीयूष गोयल ने भी दी श्रद्धांजलि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 'अहिंसाके मार्ग परचलने वाले को श्रद्धांजलि! महात्मा गांधी के आदर्श दुनिया के लिए आशा की किरण बने हुए हैं।' 'महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करके अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस की शुरुआत की' संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पार्वथानेनी हरीश ने कहा, 'महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करके अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस की शुरुआत की। संयुक्त राष्ट्र भवन में उनकी उपस्थिति सत्य और अहिंसा के उनके मार्ग पर चलने और 'शांति ही मार्ग है' की निरंतर याद दिलाती है। आज गांधीवादी मूल्यों और संयुक्त राष्ट्र चार्टर पर हमारी चर्चाओं की प्रतीक्षा है।'

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 03, 2024, 07:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Updates: सिएटल सेंटर में बापू की प्रतिमा का अनावरण; पोप ने 7 अक्तूबर को इस्राइल पर हुए हमले को लेकर कही यह बात #World #International #WorldUpdates #Us #Uk #SubahSamachar