WPL 2025 : मुंबई इंडियंस से खेलेगी मेरठ की दमदार खिलाड़ी... बड़े खिलाड़ियों को उलझा देती है स्पिन के जाल में

मेरठ की बेटी पारुणिका सिसोदिया को मुंबई इंडियन्स टीम में 2025 महिला प्रीमियर लीग के लिए चुना गया है। इस उपलब्धि के बाद पारुणिका के परिवार, कोच और मेरठवासियों में खुशी की लहर है। पारुणिका को यह मौका उनके शानदार प्रदर्शन के बाद मिला है। उन्होंने हाल ही में अंडर-19 एशिया कप और वर्ल्ड कप में बेहतरीन खेल दिखाया था। एशिया कप में 9 विकेट लेने के बाद, वर्ल्ड कप में उन्होंने 10 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उनके इन शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें मुंबई इंडियन्स की टीम में जगह दी गई है। पारुणिका की बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी को कई क्रिकेट खिलाड़ियों ने सराहा है। अब उन्हें मुंबई इंडियन्स के साथ 10 लाख रुपये की बेस प्राइस पर शामिल किया गया है। इससे पहले पारुणिका 2023 WPL में गुजरात जायंट्स के साथ भी शामिल थीं। यह पारुणिका, उनके माता-पिता, परिवार और कोच के लिए गर्व और सम्मान का पल है। मेरठ की इस युवा क्रिकेटर को मिली सफलता न केवल उनकी मेहनत का फल है, बल्कि यह पूरे शहर के लिए गर्व की बात है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 14, 2025, 12:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




WPL 2025 : मुंबई इंडियंस से खेलेगी मेरठ की दमदार खिलाड़ी... बड़े खिलाड़ियों को उलझा देती है स्पिन के जाल में #CityStates #UttarPradesh #Meerut #UpNews #HindiNews #MumbaiIndiansSquad2025 #Cricket #Meerut'sPowerfulPlayerWillPlayInMumbaiIndia #SubahSamachar