WPL 2025: मुंबई इंडियंस की कोच एडवर्ड्स ने अंपायरिंग सवाल उठाए, रन आउट के तीन विवादित फैसले से हारा MI
मुंबई इंडियंस की कोच चार्लोट एडवर्ड्स ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनकी टीम की आखिरी गेंद पर दो विकेट से हार में बड़ी भूमिका निभाने वाले विवादास्पद रन आउट फैसलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस तरह के निर्णय को समझना वास्तव में मुश्किल है जो मैच के अंतिम परिणाम को प्रभावित करते हैं। रन आउट के तीन विवादास्पद फैसले मुंबई इंडियंस के खिलाफ गए जिसका फायदा उठाकर दिल्ली जीत हासिल करने में सफल रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 13:39 IST
WPL 2025: मुंबई इंडियंस की कोच एडवर्ड्स ने अंपायरिंग सवाल उठाए, रन आउट के तीन विवादित फैसले से हारा MI #CricketNews #Wpl2025 #MumbaiIndians #MiCoach #CharlotteEdwards #RaisedQuestions #OnUmpiring #MiLost #ThreeControversialRunOuts #ControversialRunOutDecisions #SubahSamachar