दबंगई की शर्मनाक तस्वीर: दुकान में तोड़फोड़, महिला और किशोरियों को पीटा; चीखती रहीं वो...नहीं आया रहम

आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र के गांव उस्मानपुर में बुधवार देर शाम दबंगों ने महिला और किशोरियों पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। आरोपियों ने न सिर्फ दुकान में तोड़फोड़ की, बल्कि बीच सड़क पर महिलाओं और किशोरियों को खींच-खींचकर पीटा। करीब एक घंटे तक गांव में तांडव मचा रहा, आसपास के लोग तमाशबीन बने रहे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में आया। उस्मानपुर निवासी अंजना ने बताया कि पिता की मौत के बाद वह अपनी मां, बहन और छोटे भाइयों के साथ घर के बाहर परचून की दुकान चलाती है। बुधवार रात गांव का ही करूआ दुकान पर गुटखा लेने आया। मना करने पर उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब अंजना की मां ने विरोध किया तो आरोपी ने अपने परिवार के लोगों को बुला लिया। इसके बाद आरोपी पक्ष ने दुकान में तोड़फोड़ कर दी और महिला व किशोरियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान नंदनी, नरेंद्र, भोला समेत 4 लोग घायल हो गए। पुलिस ने पीड़िता अंजना की तहरीर पर करूआ और उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 10:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दबंगई की शर्मनाक तस्वीर: दुकान में तोड़फोड़, महिला और किशोरियों को पीटा; चीखती रहीं वो...नहीं आया रहम #CityStates #Agra #UttarPradesh #KhandoiliAttack #ThugsAssaultWomenAndGirls #ShopVandalism #SocialMediaViralVideo #PoliceCase #LocalViolence #खंदौलीहमला #दबंगोंकीमारपीट #महिलावकिशोरीचोटिल #दुकानमेंतोड़फोड़ #SubahSamachar