Solan News: पहलवान छोटा सद्दाम ने जीता ढांग उपरली का दंगल

संवाद न्यूज एजेंसीनालागढ़ (सोलन)। ढांग उपरली गांव में चार गांव के लोगों के सहयोग से पांच लाख रुपये की दंगल प्रतियोगिता करवाई गई। फाइनल माली का मुकाबला पहलवान छोटा सद्दाम होशियारपुर और लाली फगवाड़ा के बीच हुआ। जिसमें पंजाब के होशियारपुर के छोटा सद्दाम विजेता रहे। विजेता पहलवान को 46 हजार व उपविजेता की 35 हजार नकद पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा छोटी माली में पहलवान दीपा मुलापुर ने हैदर होशियारपुर को पटकनी दी। दीपा को 11 हजार और हैदर को 10 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में एक विशेष कुश्ती भी हुई जिसमें विकास ने शुभम को पटकनी दी। दोनों पहलवानों को 21 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। इस दंगल में हिमचाल, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली के 200 पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखाए। इस मौके पर हरपाल सिंह, ट्रक सोसायटी के कोषाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह सोनू, पंचायत उपप्रधान रामलोक, समाजसेवी विक्रम चौधरी, दीदार खान, हिम्मत सिंह, मोहन सिंह, सतनाम सिंह, परमजीत सिंह, रणजीत सिंह, नंबरदार मोती राम, महेन्द्र सिंह, मास्टर सदा राम, हरबंस सिंह, हरविंद्र सिंह, चमन लाल, नारायण सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 17:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Solan News: पहलवान छोटा सद्दाम ने जीता ढांग उपरली का दंगल #WrestlerChhotaSaddamWonDhangUparli'sDangal #SubahSamachar