Moradabad News: बड़ौत में छाए मुरादाबाद के पहलवान, जीते आठ पदक

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय व उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ की ओर से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन बड़ौत में हुआ। बड़ौत के बाबा शाहमल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित ओपन सीनियर पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में मुरादाबाद के आठ पहलवानों ने पदक जीते हैं। यह प्रतियोगिता 26 से 28 फरवरी तक आयोजित हुई। मुरादाबाद के कुश्ती कोच गोपाल यादव ने बताया कि मुरादाबाद जिले के पहलवानों ने दो रजत पदक, छह कांस्य पदक जीते हैं। इसके साथ मुरादाबाद को प्रतियोगिता में उपविजेता का खिताब मिला है। फ्री स्टाइल वर्ग में शुभम यादव ने 57 किलो भार में रजत पदक, कृष्णानंद ने 86 किलो में रजत पदक, अजय ने 61 किलो में कांस्य पदक, सिंटू ने 65 किलो में कांस्य पदक, सहेंद्र ने 70 किलो में कांस्य पदक, विकेश ने 74 किलो में कांस्य पदक, शुभम ने 92 किलो में कांस्य पदक और आशुतोष यादव ने 97 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर नाम रोशन किया। मुरादाबाद लौटने पर सभी पहलवानों का सोनकपुर स्टेडियम में सम्मान किया गया। इस मौके पर आरएसओ जितेंद्र यादव, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डॉ. अजय पाठक, कुश्ती संघ के सचिव पवन सिसौदिया, प्रदीप सक्सैना, अंकित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 02:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Moradabad News: बड़ौत में छाए मुरादाबाद के पहलवान, जीते आठ पदक #WrestlersFromMoradabadShineInBaraut #WinEightMedals #SubahSamachar