Jind News: कुश्ती चैंपियनशिप में सीबीएसएम शिक्षा समिति की पहलवानों ने जीते तीन मेडल

जुलाना। महाराष्ट्र के पुणे शहर में पांच जनवरी से चल रही आल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप में भाई सुरेंद्र सिंह मलिक मैमोरियल महिला खेल स्कूल निडानी की तीन पहलवानों ने एक गोल्ड सहित तीन मेडल जीते हैं। सीबीएसएम शिक्षा समिति की चेयरपर्सन कृष्णा मलिक ने सभी खिलाडिय़ों के साथ साथ प्राचार्या पूनम श्योराण को बधाई देते हुए कहा कि संस्था की महिला खिलाड़ी किसी भी प्रतिभा में अपना लोहा मनवाने से नहीं चूकती हैं। यही संस्था जो सरकार की पॉलिसी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर पूरी तरह कारगर सिद्ध हो रही हैं। इसलिए प्रदेश सरकार को इस और ध्यान देना चाहिए, जिससे संस्था के साथ खिलाडिय़ों का हौंसला और अधिक बढ़ सके। कृष्णा मलिक ने बताया की पुणे में आयोजित हुई आल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप में भाई सुरेंद्र सिंह मलिक मेमोरियल महिला खेल स्कूल की खिलाडी मीनाक्षी ने 55 किलो भार वर्ग गोल्ड मेडल, निशु ने 60 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल और मंजू बेरी ने 59 किलो भार वर्ग में ब्रॉन्ज मैडल जीतकर इतिहास रचा हैं। संस्था बेटियों को अपने पैरों पर खडे होने की शिक्षा देने के साथ साथ संस्कारों के प्रति भी जागरूक करती हैं क्योंकि बेटी ही हैं जो दो परिवारों को जोडक़र उनको आगे बढ़ाती है। प्राचार्या पूनम श्योराण ने कहा कि सभी विजेता खिलाडिय़ों का स्कूल में पहुंचने पर संस्था सदस्यों ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि खेल बहुत ही अच्छी शारीरिक गतिविधि हैं जो तनाव और चिन्ता से मुक्ति प्रदान करता हैं। इस अवसर पर पूर्व सरपंच दलीप सिंह मलिक, सचिव रणधीर सिंह श्योराण, खेल डारेक्टर सुखबीर पंघाल, प्राचार्य रामचंद्र, प्रचार्या पूनम श्योराण, प्रवक्ता आनंद लाठर, नरेश पहलवान, प्रशिक्षक जगदीश समौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 23:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jind News: कुश्ती चैंपियनशिप में सीबीएसएम शिक्षा समिति की पहलवानों ने जीते तीन मेडल #Jind #WrestlersOfCBSMEducationCommitteeWonThreeMedalsInWrestlingChampionship #SubahSamachar