Himachal News: अनुराग ठाकुर बोले- मंत्रालय ने कुश्ती संघ को भेजा नोटिस, 72 घंटे में देना होगा जवाब

भारतीय कुश्ती संघ को खेल मंत्रालय ने नोटिस भेजा है और 72 घंटों के भीतर उन्हें जवाब देना होगा। यह बात केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान ओलंपिक विजेता खिलाड़ियों की ओर से संघ के अध्यक्ष और कुछ कोच पर लगाए यौन उत्पीड़न के मामले में कही। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है। और यह भी कहा है कि जो भी आरोप लगे हैं, उनकी जांच होनी चाहिए। कुश्ती संघ के जवाब का इंतजार है। उसके बाद आगामी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि सदैव खिलाड़ियों के साथ हम मिलते रहे हैं। खेलों में पारदर्शिता लाने का काम किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में खेलों को बढ़ावा देने के लिए जो कार्य हुआ, 75 वर्षों में कभी नहीं हुआ। खिलाड़ियों को भी पता है कि किस तरह से केंद्र सरकार ने काम किया। खेल विभाग के सचिव से मिलेंगे और अपनी बातें वहां पर रखेंगे। संसद में विपक्ष के सांसदों की आवाज को दबाने के राहुल गांधी के आरोप पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी एक तरह से लोकसभा के स्पीकर पर आरोप लगा रहे हैं, जोकि उचित नहीं है। सभी जानते हैं कि अगर सदन में कोई पहली बार सांसद भी चुनकर आता है तो लोकसभा अध्यक्ष ने उन्हें भी हमेशा बोलने का समय दिया है। जबकि राहुल गांधी को तो कई बार तय समय से भी अधिक समय दिया गया। अनुराग ने कहा कि संसद में कांग्रेस पार्टी के गिने-चुने सांसद रह गए हैं, लेकिन उन्हें हमेशा निर्धारित से अधिक समय देने का काम सदन में हुआ है। अब निराधार आरोप लगाना दुख की बात है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुल कितने समय सदन चला और कितना समय राहुल गांधी ने सदन में बिताया, इसका पता किया जाए तो राहुल गांधी को सच पता चल जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 19:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal News: अनुराग ठाकुर बोले- मंत्रालय ने कुश्ती संघ को भेजा नोटिस, 72 घंटे में देना होगा जवाब #CityStates #Hamirpur(himachal) #HimachalPradesh #Shimla #AnuragThakur #WrestlersProtest #WrestlersProtestNews #WrestlingAssociationDispute #WrestlingAssociationDisputeNews #SubahSamachar