Wrestlers Protest: आखिर बृजभूषण पर गिरी गाज, जांच होने तक पद से हटेंगे, बजरंग बोले- विरोध ले रहे हैं वापस

भारतीयकुश्ती महासंघ के खिलाफबुधवार (18 जनवरी)को शुरूहुआ भारतीय पहलवानों का प्रदर्शन जारी है।दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारत के 30 पहलवानों ने बुधवार को प्रदर्शन शुरू किया था।पहलवानों की मांग है किभारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंहको हटाया जाए और कुश्ती संघ को खत्म करके नए संघ का निर्माण किया जाए। इस बीच शुक्रवार कोकेंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के साथ बैठक की। बैठक के बादकेंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुरने कहा किबैठक के दौरान खिलाड़ियों ने अपनी मांगें रखीं और हमने इस पर चर्चा की। हमने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) को नोटिस जारी किया था, जब आरोप लगाए गए थे और उन्हें 72 घंटे के भीतर जवाब देने के लिए कहा था। जांच पूरी होने तक पद से हटेंगे बृजभूषण केंद्रीय खेल मंत्री ने कहा कियह निर्णय लिया गया है कि एक निरीक्षण समिति का गठन किया जाएगा और उसके लिए नामों की घोषणा शनिवारको की जाएगी। समिति चारसप्ताह में अपनी जांच पूरी करेगी और डब्ल्यूएफआई और उसके प्रमुख के खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों की गहन जांच करेगी। अनुराग ठाकुर ने कहा किकुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण सिंह निरीक्षण समिति द्वारा जांच पूरी होने तक चार सप्ताह के लिए भारतीय कुश्ती संघ से अलग हो जाएंगेऔर वह जांच में शामिल होंगे। जांच पूरी होने तक डब्ल्यूएफआई की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों पर एक समिति नजर रखेगी।निगरानी समिति उनके खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करेगी। पूनिया ने विरोध वापसलेने का किया एलान पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा किकेंद्रीय खेल मंत्री ने हमारी मांगों को सुना और उचित जांच का आश्वासन दिया। मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं और हमें उम्मीद है कि निष्पक्ष जांच होगी, इसलिए हम विरोध वापस ले रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 01:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Wrestlers Protest: आखिर बृजभूषण पर गिरी गाज, जांच होने तक पद से हटेंगे, बजरंग बोले- विरोध ले रहे हैं वापस #Sports #IndiaNews #National #BrijBhushanSharanSingh #AnuragThakur #Wrestlers protest #Wfi #WrestlingFederationOfIndia #BajrangPunia #VineshPhogat #SubahSamachar