Meerut News: दंगल में पहलवानों ने दिखाया दम

फलावदा। क्षेत्र के गांव नैडू में पहलवान कृष्णा धामा की याद में चल रहे दंगल के दूसरे दिन मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनिंदर पाल चौधरी, भाजपा के जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, मवाना ब्लॉक प्रमुख डॉ. योगेश प्रधान ने संयुक्त रूप से पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती का शुभारंभ कराया। दंगल में दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, मथुरा, रोहतक, बागपत, मुजफ्फरनगर, मेरठ, कैराना, शामली, सोनीपत, गाजियाबाद, आमेटा जलालाबाद हसनपुर, शामली, बड़ौत, सोनीपत, सैदपुर डूंगरपुर जटवाड़ा बेगराजपुर, गढ़ी, गणेशपुर, नागोरी, पिपलहेड़ा, हसनपुर आदि के करीब 60 पहलवानों ने प्रतिभाग किया। संचालन मास्टर रणपाल गुर्जर ने किया। रेफरी लल्लू पहलवान ने कुश्ती खेल रहे पहलवानों का संचालन किया। कार्यक्रम में विधायक अतुल प्रधान भी पहुंचे। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य भारतीय गुर्जर, ग्राम प्रधान मनोज कुमार, अमरीश ठेकेदार, प्रधानाचार्य गौरव कुमार, धर्मवीर सिंह, समाजसेवी पोपीन सैनी, कंवरपाल कामदार, प्रेमपाल सिंह आदि रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 20:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: दंगल में पहलवानों ने दिखाया दम #WrestlersShowedTheirStrengthInTheWrestlingMatch. #SubahSamachar