मतदाता सूची में गलत नाम ने जुड़े, पात्र व्यक्ति छूटने न पाएं : डीएम

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर बैठक कर दिए निर्देशबरेली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची तैयार करने में विशेष सतर्कता बरती जाए। कोई गलत नाम जुड़ने न पाए। सभी पात्र व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज हो। सभी एसडीएम, बीडीओ और अन्य अधिकारी फील्ड में जब भी जाएं बीएलओ के काम की जांच जरूर करें। यह निर्देश जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागर में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन नामावली वृहद पुनरीक्षण-2025 के संबंध में आयोजित बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ 19 अगस्त से 29 सितंबर तक अपनी तैनाती स्थल के घर-घर जाकर गणना का काम अवश्य करें। यदि कोई शिकायत आती है तो उसका त्वरित निस्तारण भी करें। एडीएम (वित्त एवं राजस्व) ने बताया कि जिले में 1687 बीएलओ और 202 पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि ई-बीएलओ एप जरूर डाउनलोड करें। एडीएम (वित्त एवं राजस्व) ने कहा कि ई-बीएलओ एप पर जनपद में सबसे अधिक फीडिंग करने वाले आठ बीएलओ को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। सभी बीएलओ को ई-बीएलओ एप पर काम करने के लिए 200 रुपये की अतिरिक्त धनराशि भी दी जाएगी। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 03:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मतदाता सूची में गलत नाम ने जुड़े, पात्र व्यक्ति छूटने न पाएं : डीएम #WrongNamesShouldNotBeAddedToVoterList #EligiblePersonsShouldNotBeLeftOut:DM #SubahSamachar