Xiaomi YU7: शाओमी की YU7 एसयूवी ने 2.4 लाख बुकिंग से मचाई धूम, टेस्ला मॉडल Y को चुनौती
चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बाजार में धमाकेदार एंट्री के बाद अब टेस्ला की टक्कर में एसयूवी उतारी है। कंपनी की नई YU7 एसयूवी लॉन्च होते ही जबरदस्त हिट हो गई। लॉन्चिंग के सिर्फ 18 घंटे के अंदर ही शाओमी को इस एसयूवी की 2.4 लाख बुकिंग मिल गईं। कंपनी ने पुष्टि की है कि ये सभी ऑर्डर "लॉक्ड-इन" हैं। यह भी पढ़ें -EV:मंत्री समूह का महंगी ईवी कारों पर 18% जीएसटी का प्रस्ताव, लेकिन केंद्र चाहता है छूट जारी रहे यह भी पढ़ें -2026 Tesla Model Y Performance:टेस्ला मॉडल वाई परफॉर्मेंस दमदार रेंज के साथ लॉन्च, मिलती है सुपरकार जैसी परफॉर्मेंस
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 20:55 IST
Xiaomi YU7: शाओमी की YU7 एसयूवी ने 2.4 लाख बुकिंग से मचाई धूम, टेस्ला मॉडल Y को चुनौती #Automobiles #National #ElectricVehicles #XiaomiYu7 #Xiaomi #SubahSamachar