यज्ञ से पर्यावरण शुद्ध होता है : भुवचंद्र
महर्षि दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज में वेद प्रचार समारोह का आयोजनमवाना। पिलौना स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज में आर्य उप प्रतिनिधि सभा मेरठ के तत्वावधान में राष्ट्र रक्षा यज्ञ व वेद प्रचार समारोह का आयोजन किया गया। इसमें पर्यावरण की शुद्धि के लिए विद्यालय में यज्ञ किया गया। जिसके यजमान विद्यालय प्रबंधक जोगेंद्र धामा रहे। यज्ञ के ब्रह्म भुवन चंद्र शास्त्री ने अपने प्रवचन में बताया कि यज्ञ के दौरान उठने वाले धुएं से वायुमंडल में मौजूद हानिकारक जीवाणु नष्ट होते हैं और वायु शुद्ध होती है। जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहता है। अध्यक्ष डॉ. आरपी सिंह चौधरी ने बताया कि आर्य समाज स्कूलों में इस तरह के कार्यक्रम करके स्कूली छात्र छात्राओं में अपने देश, धर्म, समाज के प्रति नई गति देने का कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। भजनोपदेशक पंडित त्रिशपाल विमल ने अपने भजनों के माध्यम से बच्चों को अच्छे संस्कार देने की अपील की। मुख्य वक्ता आचार्य प्रमोद शास्त्री ने बताया कि राष्ट्र को शक्तिशाली बनाने के लिए विद्यार्थियों का कर्तव्य है कि वह अपने भावी जीवन का निर्माण सतर्कता और सावधानी से करें, जिससे उनके जीवन से राष्ट्र को शक्ति प्राप्त हो सके। इस दौरान प्रधानाचार्य बाबूराम धामा, प्रबंधक जोगेंद्र धामा, संजीव चौधरी, रामपाल सिंह, हरवीर सिंह, ऋषिपाल, कंवरपाल, दिनेश कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार, हिमांशु धामा, देव धामा आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 18:39 IST
यज्ञ से पर्यावरण शुद्ध होता है : भुवचंद्र #YagyaPurifiesTheEnvironment:Bhuvchandra #SubahSamachar