UP: यमुना एक्सप्रेस-वे से रोडवेज बस चालक का अपहरण, कार में डाल ले गए...फिर की पिटाई; 6 घंटे बाद हुआ मुक्त
यमुना एक्सप्रेसवे के खंदौली टोल प्लाजा पर शुक्रवार शाम आगरा से नोएडा जा रही रोडवेज बस एक कार से टकरा गई। कार सवार तीन युवक जबरन बस में घुस गए। चालक की पिटाई कर दी। उसे कार में डाल अपहरण कर ले गए। इससे रोडवेज कर्मियों और यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने करीब छह घंटे बाद आरोपियों को ग्वालियर रोड ककुआ से गिरफ्तार कर चालक को मुक्त कराया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 07:36 IST
UP: यमुना एक्सप्रेस-वे से रोडवेज बस चालक का अपहरण, कार में डाल ले गए...फिर की पिटाई; 6 घंटे बाद हुआ मुक्त #CityStates #Agra #UttarPradesh #यमुनाएक्सप्रेसवे #रोडवेजबसअपहरण #बसचालकपिटाई #Kidnapping #YamunaExpressway #BusAssault #Arrest #SubahSamachar