यमुनानगर नगर निगम: पति से आशीर्वाद लेकर कार्यालय पहुंचीं नवनियुक्त मेयर सुमन बहमनी, भावुक हुए सतपाल
यमुनानगर की नवनियुक्त मेयर सुमन बहमनी ने बुधवार को निगम कार्यालय में प्रवेश करने से पहले अपने पति सतपाल बहमनी से आशीर्वाद लिया। इस भावुक पल में सतपाल बहमनी की आंखें नम हो गईं। मेयर सुमन बहमनी ने अपने पदभार ग्रहण करने से पहले अपने पति का आशीर्वाद लेते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन और सहयोग ही उनकी ताकत है। जैसे ही उन्होंने झुककर आशीर्वाद लिया, सतपाल बहमनी भावुक हो उठे और उन्हें सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। इसके बाद सुमन बहमनी निगम कार्यालय पहुंचीं, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। शहरवासियों को उनसे नई उम्मीदें हैं, और उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे अपने कार्यकाल में शहर के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2025, 12:07 IST
यमुनानगर नगर निगम: पति से आशीर्वाद लेकर कार्यालय पहुंचीं नवनियुक्त मेयर सुमन बहमनी, भावुक हुए सतपाल #CityStates #YamunaNagar #Haryana #YamunaNagarMunicipalCorporation #YamunaNagarMunicipalCorporationMayor #SubahSamachar