यमुनानगर नगर निगम: भाजपा प्रत्याशी की जाति को लेकर विवाद, सरनेम छुपाने के आरोप, सुमन बोली...

नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी के वार्ड नौ से भाजपा की भावना बिट्टू निर्विरोध पार्षद बन गईं। यहां से कांग्रेस प्रत्याशी पूनम अग्रवाल ने बुधवार को अपना नाम वापस ले लिया। इससे वार्ड से भावना बिट्टू निर्विरोध पार्षद बन गईं। इस खुशी में उनके घर व चुनाव कार्यालय में भावना बिट्टू के साथ परिवार के सदस्यों व समर्थकों ने जश्न मनाया। वार्ड में भावना दूसरी बार पार्षद बनी हैं। इससे पहले पति पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर पवन बिट्टू इसी वार्ड से पार्षद रहे। इस तरह बिट्टू परिवार की वार्ड पार्षद चुनाव में हैट्रिक जीत है। उधर, भाजपा की मेयर प्रत्याशी सुमन बहमनी के सर नेम को और जाति को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। एक व्यक्ति ने उन पर तथ्य छुपाने का आरोप लगाते हुए रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम सोनू राम से जांच कराने और भाजपा प्रत्याशी से स्पष्टीकरण मांगने की मांग की है। जिस पर अधिकारी ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारी का कहना है इस पर प्रत्याशी से दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उधर, भाजपा प्रत्याशी सुमन बहमनी ने यह सभी आरोप निराधार बताए हैं। उनका कहना है कि उनके पिता भी जेल अधीक्षक रहे। वह एससी जाति से ही आती हैं। यमुनानगर-जगाधरी नगर निगम से भाजपा प्रत्याशी सुमन बहमनी ने नामांकन दाखिल किया है। वार्ड -1 निवासी गुरमीत ने रिटर्निंग ऑफिसर सोनू राम को एक प्रार्थनापत्र लिखकर कहा कि वह एससी वर्ग से है और भाजपा उम्मीदवार सुमन बहमनी के नाम से प्रचार कर रही है। जबकि, जब वह शिक्षा विभाग में प्रोन्नत हुई थी तो उनका नाम सुमन वर्मा दर्ज किया गया था। उधर, भाजपा प्रत्याशी ने इन सभी आरोपों को निराधार हैं। वह पांच भाई बहन हैं और सभी शिक्षित अधिकारी पद पर तैनात रहे। उनका जाति प्रमाणपत्र भी 35 साल पहले जारी हुआ था। लेकिन, अब इस तरह से विवाद उठाया जा रहा है यह पूरी तरह से गलत है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 19, 2025, 17:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यमुनानगर नगर निगम: भाजपा प्रत्याशी की जाति को लेकर विवाद, सरनेम छुपाने के आरोप, सुमन बोली... #CityStates #YamunaNagar #Haryana #SubahSamachar