Uttarkashi: यमुनोत्री हाईवे पर चौथे दिन भी आवाजाही नहीं हो पाई शुरू, गंगोत्री हाईवे भूस्खलन के कारण बंद

यमुनोत्री हाईवे जगह-जगह सड़क धंसने और चट्टानी मलबाबोल्डर आने से चौथे दिन भी वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं पाई है।ईई मनोज रावत का कहना है कि लगातार कटाव व चट्टानी मलबाबोल्डर पत्थरों के आने से बार-बार दिक्कत हो रही है, फिर भीदुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। इधर स्याना चट्टी में यमुना नदी पर बन रही झील से उत्पन्न समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि यमुना नदी एक किनारे से बह रही है लेकिन स्याना चट्टी में कुपडा खड्ड आदि से आने वाले मलबा बोल्डर पत्थरों के एकत्रित होने से यमुना नदी का तल बढ़ने से उक्त समस्या उत्पन्न हो रही है। गोत्री हाईवेस्थान नलूणा के पास भूस्खलनसे अवरुद्ध इधर सिंचाई विभाग के ईई पन्नी लाल का कहना है कि अत्यधिक मलबाएकत्रित होने व कुपडा खड्ड व यमुना नदी के मुहाने पर निकासी प्रभावित होने के कारण यह समस्या बार बार उत्पन्न हो रही है। वहां पर मशीनों को पहुंचाई जा रही है।। ये भी पढ़ेंचमोली आपदा:पीड़ितों ने सुनाई व्यथाजहां मलबा पड़ा है यहीं घर था..आसमान से बरसी आफत ने बरपाया ऐसा कहर दूसरी तरफ गंगोत्री हाईवेस्थान नलूणा के पास भूस्खलनसे अवरुद्ध हो गया है। उक्त स्थान पर मार्ग को सुचारु करने के लिएमशीनरी तैनात है। लगातार स्लाइडिंग से हाईवे को सुचारु करने में समय लग रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 10:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarkashi: यमुनोत्री हाईवे पर चौथे दिन भी आवाजाही नहीं हो पाई शुरू, गंगोत्री हाईवे भूस्खलन के कारण बंद #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #Uttarkashi #YamunotriHighway #UttarakhandNews #Landslide #GangotriHighway #SubahSamachar