Year Ender 2025: सैयारा से लेकर तेरे इश्क में तक, इस साल आशिकों का सहारा बने ये रोमांटिक गाने
साल 2025 अपने अंतिम चरण में हैं। एंटरटेनमेंट की नजर से यह साल प्यार और मोहब्बत से भरा साल रहा है। इस साल बॉक्स ऑफिस पर रोमांटिक फिल्मों का दबदबा देखने को मिला है। इनमें सैयारा, एक दीवाने की दीवानियत और तेरे इश्क में प्रमुख रूप से शामिल हैं। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। इन फिल्मों के अलावा इस साल कई ऐसे रोमांटिक लव सॉन्ग्स भी आए, जो साल भर लोगों की जुबान पर बने रहे। जानते हैं उन रोमांटिक गानों के बारे में जो इस साल लोगों की प्ले लिस्ट का हिस्सा बने…
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 12:48 IST
Year Ender 2025: सैयारा से लेकर तेरे इश्क में तक, इस साल आशिकों का सहारा बने ये रोमांटिक गाने #Bollywood #Entertainment #National #YearEnder2025 #PopularSongsOf2025 #2025BestSongs #2025MostLovedSongs #MostLovedSongsOf2025 #Saiyaara #Deewaniyat #SubahSamachar
