अभिरा और अरमान फिर हुए जुदा, बिखर गया पोद्दार परिवार; ये रिश्ता क्या कहलाता है में बढ़ गया फैमिली ड्रामा
अभिरा और अरमान पहले ही पोद्दार परिवार में हो रहे बंटवारे के कारण दुखी थे। दादी सा ने भी घर छोड़ने का फैसला लिया है। अभिरा दादी सा को अकेला नहीं छोड़ सकती है, इसलिए उनके साथ पोद्दार परिवार से दूर जा रही है। जबकि अरमान अपनी मां के साथ रहना चाहता है। ऐसे में दोनों की राह एक बार फिर अलग हो रही हैं। जानिए, सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से जुड़ा स्टोरी अपडेट। सास विद्या ने की अभिरा से बहस सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के हालिया एपिसोड में विद्या और अभिरा के बीच बहस हो जाती है। इस माहौल में विद्या कहती है कि अभिरा की बेटी पाेद्दार हाउस में ही रहेगी। विद्या का मनाना है कि बेटी पर अभिरा का कोई हक नहीं है। यह बात अभिरा को बर्दाश्त नहीं होती है। वह कहती है कि अगर विद्या ने यह बात प्यार से कही होती तो वह मान भी जाती लेकिन उसकी परवरिश पर सवाल नहीं उठाना चाहिए था। ये खबर भी पढ़ें:'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' को मात देता नंबर बन पर कायम है यह शो, 46वें हफ्ते की टीआरपी में किसने मारी बाजी किस वजह से हुआ पोद्दार परिवार अलग पहले पोद्दार परिवार में दादी सा और विद्या के रिश्तों में दूरी पैदा हुई। साथ ही दादी सा की बेटी काजल भी अपने परिवार से नाराज है। वह प्रॉपर्टी में हिस्सा चाहती थी। काजल लगभग घर के हर सदस्य के साथ बुरा व्यवहार कर रही है। इस बात से दादी सा का दिल टूट गया है। बात इतनी बिगड़ चुकी है कि दादी सा ने परिवार की प्रॉपर्टी का बंटवारा करने का फैसला लिया है। विद्या ने भी दादी सा को भला-बुरा कहा। इस वजह से दादी सा ने घर छाेड़ने का फैसला लिया। टॉप 5 में शामिल हुआ ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है 46वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रहा। इसका फैमिली ड्रामा दर्शकों को पसंद आ रहा है। 46वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में इसे 1.9 की टीआरपी मिली है। पहले नंबर पर सीरियल 'अनुपमा' ने जगह बनाई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 08:25 IST
अभिरा और अरमान फिर हुए जुदा, बिखर गया पोद्दार परिवार; ये रिश्ता क्या कहलाता है में बढ़ गया फैमिली ड्रामा #Television #Entertainment #National #YehRishtaKyaKehlataHai #YehRishtaKyaKehlataHaiSerial #YehRishtaKyaKehlataHaiSerialUpdate #AbhiraAndArmaan #SubahSamachar
