Bareilly News: तीन दिन बारिश का यलो अलर्ट
बरेली। मौसम विभाग ने अनुकूल माहौल बनने पर तीन दिन तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, सोमवार को रात भर जारी रही हल्की, तेज बारिश से रात में उमस से राहत मिली। मंगलवार को सुबह बादल छाए पर तेज हवा चलने से बारिश नहीं हुई। तेज धूप निकली पर बेअसर रही। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र से जारी बुलेटिन के अनुसार सोमवार रात करीब दो बजे के बाद रिमझिम शुरू हुई। फिर हल्की, तेज बारिश रात भर होती रही। सुबह उच्च वायुदाब का क्षेत्र बनने से तेज हवा चली और बादल छंटने से धूप निकली। दिन भर बादल और धूप आती-जाती रही। अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 31.2 डिग्री और न्यूनतम सामान्य से एक डिग्री अधिक 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक, पहाड़ों पर सक्रिय विक्षोभ मैदानी इलाकों की ओर बढ़ रहा है। निम्न वायुदाब का क्षेत्र बनने पर बारिश होगी। दिन के तापमान में भी गिरावट के आसार हैं। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 03:09 IST
Bareilly News: तीन दिन बारिश का यलो अलर्ट #YellowAlertForThreeDaysOfRain #SubahSamachar