Weather Update: दिल्ली पर ठंड के साथ प्रदूषण की भी मार, 400 पार AQI; दो दिन के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट
पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तापमान गिरने के साथ ही कोहरे छा रहा है। राजधानी में ठंड और कोहरे के साथ प्रदूषण का ट्रिपल अटैक देखने को मिल रहा है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में आ रही ठंडी हवाओं ने दिल्ली-एनसीआर में ठंड को बढ़ा दिया है। मौसम विभाग ने दो दिन के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में अधिकतम तापमान 23 व न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। दिल्ली में लोगों को सांस लेना मुश्किल हो गया है। आज सुबह कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया है। राजधानी में हवा की दिशा बदलने से वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बरकरार है। तापमान गिरने से ठंड तो दूसरी तरफ प्रदूषण की मार लोगों पर पड़ रही है। स्मॉग के कारण लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आज सुबह दिल्ली के आनंद विहार में 441, अशोक विहार में 423, आया नगर में 354, बवाना 408, बुराड़ी 403, आईटीओ 375, नेरेला 370, आरकेपुरम में 4116 एक्यूआई दर्ज किया गया है। शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 429 दर्ज किया गया जो गंभीर श्रेणी है। विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदूषकों के फैलाव के लिए मौसम संबंधी स्थितियां बेहद प्रतिकूल होने से स्थिति बिगड़ रही है। वजीरपुर, जहांगीरपुरी, आनंद विहार सहित 30 इलाकों में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में है। साथ ही, डीटीयू, लोधी रोड व आईजीआई एयरपोर्ट सहित केवल चार इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में रही। सुबह से ही कोहरे के साथ स्मॉग छाया रहा। दिन में हल्की धूप निकली, लेकिन स्मॉग की मोटी चादर लिपटी रही। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, हवा उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर से चली। इस दौरान गति आठ किलोमीटर प्रतिघंटा रही। हालांकि, शाम को हवा की चाल चार किलोमीटर रही। इससे प्रदूषक कण और सघन हो गए। इससे लोगों को स्मॉग का सामना करना पड़ा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2024, 08:52 IST
Weather Update: दिल्ली पर ठंड के साथ प्रदूषण की भी मार, 400 पार AQI; दो दिन के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट #CityStates #DelhiNcr #DelhiWeatherForecast #DelhiTemperatureToday #SubahSamachar