Lucknow News: लविवि में 30 नवंबर से जुटेंगे योग व नेचुरोपैथी के दिग्गज

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर स्थित योग विभाग- फैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन की ओर से 30 नवंबर से एक दिसंबर के बीच योग व प्राकृतिक चिकित्सा के जरिए तनाव प्रबंधन पर राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया जाएगा। सेमिनार में इंडियन योग फेडरेशन और यूपी नेचुरोपैथी एंड योग टीचर्स एसोसिएशन की भी सहभागिता रहेगी।सेमिनार में देश के विभिन्न राज्यों दिल्ली, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, सिक्किम, उत्तराखंड और राजस्थान से योग विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे।सेमिनार से संबंधित पोस्टर का विमोचन मंगलवार को कुलपति प्रो. मनुका खन्ना ने किया। योग विभाग के कोऑर्डिनेटर डॉ. अमरजीत यादव ने बताया कि इस सेमिनार में आठ वैज्ञानिक सत्र होंगे जिनमें ध्यान, मानसिक शांति, तनाव प्रबंधन, योग की प्रविधियां और मानसिक स्वास्थ्य जैसे विषयों पर विशेषज्ञ विचार साझा करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 20:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow News: लविवि में 30 नवंबर से जुटेंगे योग व नेचुरोपैथी के दिग्गज #YogaAndNaturopathyLuminariesToGatherInLUFromNovember30 #SubahSamachar