Kullu News: नरैणी में नौनिहालों को सिखाईं योग की क्रियाएं
पोषण पखवाड़ा के तहत करवाईं गतिविधियांसंवाद न्यूज एजेेंसीकुल्लू। जिले में पोषण पखवाड़ा के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग, खेल और आयुष विभाग के साथ मिलकर लोगों को पोषण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए बाकायदा जागरूकता और स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आंगनबाड़ी केंद्र नरैणी में खेल विभाग के निर्देशानुसार जागरूकता कार्यक्रम करवाया गया। इसमें नौनिहालों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें योग की क्रियाएं सिखाई गईं। कार्यक्रम में खेल विभाग के स्वयंसेवी साहिल कुमार और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उषा किरण विशेष तौर पर उपस्थित रहीं। आंगनबाड़ी केंद्र नरैणी में नौनिहालों को योगाभ्यास करवाया और उन्हें योग की विभिन्न क्रियाएं सिखाईं। कार्यकर्ता उषा किरण ने कहा कि केंद्र में छोटे बच्चों के सर्वागींण विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा खेलकूद जैसी गतिविधियों पर भी करवाई जा रही हैं। बच्चों के लिए पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाया जा रहा है। युवा स्वयंसेवी साहिल कुमार ने कहा कि खेल विभाग पोषण पखवाड़ा के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में जागरूकता कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं। ऐसे में नरैणी आंगनबाड़ी में बच्चों को योगाभ्यास के साथ खेलकूद स्पर्धा करवाई गई। इस दौरान आंगनबाड़ी सहायिका पिंगला देवी आदि उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 22, 2025, 18:15 IST
Kullu News: नरैणी में नौनिहालों को सिखाईं योग की क्रियाएं #YogaExercisesTaughtToChildrenInNaraini #SubahSamachar