UP विजन 2047: 'सबसे अधिक नौकरी देने वाला राज्य बना यूपी...', योगी बोले- सबसे ज्यादा निवेश भी कर रहे आमंत्रित

राजधानी लखनऊ स्थित होटल ताज में शनिवार को 'विकसित उत्तर प्रदेश विजन 2047' के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पर यूपी के विकास और आने वाले समय में प्रदेश के विजन पर चर्चा हुई। सीएम योगी ने कहा कि 11वीं सदी में भारत के अंदर भारत की आबादी 60 करोड़ थी। भारत आर्थिक गतिविधियों के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में था। चंद्रगुप्त मौर्य के समय में ग्लोबल इकॉनमी में भारत की हिस्सेदारी 40 फीस दी थी। 11वीं सदी आते-आते यह घटकर 30 फ़ीसदी तक पहुंच गई। 17वीं सदी में भारत 25 फ़ीसदी पहुंच गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 07:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP विजन 2047: 'सबसे अधिक नौकरी देने वाला राज्य बना यूपी...', योगी बोले- सबसे ज्यादा निवेश भी कर रहे आमंत्रित #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsInHindi #UpWeatherNews #UpNewsLiveTodayLive #SubahSamachar