Vrindavan: बांकेबिहारी मंदिर में नई व्यवस्था...इस तरह होंगे ठाकुर जी के दर्शन, मोहनभोग का प्रसाद भी मिलेगा
वृंदावन में आने वाले श्रद्धालु जल्द ही ठाकुर श्री बांकेबिहारी जी के घर बैठे दर्शन लाभ कर सकेंगे। मंदिर के आसपास खड़े श्रद्धालु भी बड़ी स्क्रीन पर अपने आराध्य के दर्शन कर सकेंगे। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को मोहनभोग का प्रसाद वितरित किया जाएगा। कमेटी ने इस दिशा में कार्य करने की अनुमति दे दी है। हाईपावर्ड प्रबंध कमेटी की बृहस्पतिवार को आयोजित बैठक में यह तय किया गया। कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार ने जहां एक ओर लाइव स्ट्रीमिंग की इजाजत दी है तो वहीं यह भी आदेश दिए हैं कि श्रद्धालुओं को मंदिर के बाहर से दर्शन कराने के लिए मंदिर के पास तिराहों और चौराहों पर बड़ी स्क्रीन लगाई जाएंगी, जिससे बाहर खडे़ लोगों को ठाकुरजी के दर्शन होते रहें। इसके लिए सुयोग्य मीडिया के पदाधिकारियों ने लाइव प्रस्तुतिकरण स्क्रीन पर दर्शाया। कमेटी अध्यक्ष का कहना है कि मंदिर में हलवाई किस तरीके से प्रसाद बनवाएं, उसका व्यय किस तरीके से किया जाए और किस तरह श्रद्धालुओं में वितरित किया जाए, यह सब मंदिर के अन्य सेवायतों से विचार-विमर्श करने के बाद ही तय किया जाएगा। अगले दो माह में इस व्यवस्था को शुरू किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 00:38 IST
Vrindavan: बांकेबिहारी मंदिर में नई व्यवस्था...इस तरह होंगे ठाकुर जी के दर्शन, मोहनभोग का प्रसाद भी मिलेगा #CityStates #Mathura #UttarPradesh #BankeBihariLiveDarshan #VrindavanTempleUpdate #LedScreensInstallation #PrasadDistributionPlan #DigitalDarshan #CommitteeApproval #बांकेबिहारीलाइवदर्शन #वृंदावनमंदिरअपडेट #Ledस्क्रीनदर्शन #मोहनभोगप्रसाद #SubahSamachar
