Shimla: स्पेशल ट्रेन से कर सकेंगे चार ज्योतिर्लिंग और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की यात्रा

देश के चार प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की यात्रा के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने भारत गौरव विशेष पर्यटक ट्रेन का संचालन करने जा रहा है। यह ट्रेन 25 अक्टूबर को अमृतसर से रवाना होकर 2 नवंबर 2025 को लौटेगी। इस यात्रा में हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ सहित अन्य राज्यों के यात्री शामिल हो सकते हैं। आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक वायु एन शुक्ला ने बताया कि आठ रात और नौ दिन की यह यात्रा श्रद्धालुओं को न केवल आध्यात्मिक जुड़ाव देगी बल्कि देश के इतिहास और गौरव से जुड़ने का भी मौका देगी। विशेष ट्रेन के लिए चंडीगढ़, अंबाला छावनी, दिल्ली छावनी सहित अन्य बोर्डिंग प्वाइंट तय किए हैं। विशेष ट्रेन उज्जैन स्थित महाकालेश्वर, इंदौर के ओंकारेश्वर, द्वारका के नागेश्वर व द्वारकाधीश मंदिर और वेरावल का प्रसिद्ध सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाएगी है। यात्रियों को गुजरात स्थित केवड़िया में बने विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू आफ यूनिटी को नजदीक से देखने का भी अवसर मिलेगा। यात्रा को तीन वर्गों में विभाजित किया गया है। स्लीपर क्लास का पैकेज प्रति यात्री 19,555 रुपये रखा गया है, जिसमें 640 सीटें उपलब्ध होंगी। 3 एसी (स्टैंडर्ड) श्रेणी का किराया 27,815 रुपये निर्धारित है और इसमें 70 सीटें होंगी। वहीं 2 एसी (कंफर्ट) क्लास में प्रति यात्री 39,410 रुपये का पैकेज तय किया गया है, जिसमें 52 सीटें मिलेंगी। सभी पैकेज दरों में जीएसटी शामिल है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 14:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shimla: स्पेशल ट्रेन से कर सकेंगे चार ज्योतिर्लिंग और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की यात्रा #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #ShimlaNews #SubahSamachar