मातम में बदली खुशियां: सड़क हादसे में युवक की मौत, नौ दिन बाद पढ़ाई के लिए जाना था विदेश
न्यूजीलैंड जाने की तैयारी कर रहे शिक्षक के बेटे पुष्कर उम्र 19 साल और उसके दोस्त की बाइक को शनिवार शाम गंदा नाला सेक्टर-18 के पास कैंटर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पुष्कर की मौत हो गई। वहीं, उसका दोस्त निश्चल फूलिया गंभीर रूप से घायल हो गए। पुष्कर को न्यूजीलैंड जाना था। युवक की 28 अक्तूबर की फ्लाइट थी। इस कारण वह विदेश जाने से पहले दोस्तों से मिलने गया था। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। दीपावली और बेटे को विदेश भेजने की खुशियां मातम में बदल गई। पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अहर गांव निवासी महेंद्र सिंह ने बताया कि वह काबड़ी स्कूल में प्रधानाध्यापक हैं। वर्तमान में उनका परिवार सेक्टर-7 में रहता है। शनिवार को उनका बेटा पुष्कर अपने दोस्त सेक्टर-18 निवासी निश्चल के साथ बाइक पर अजीजुल्लापुर गए थे। जैसे ही वह गंदे नाले के पास पहुंचे तो उनकी बाइक को कैंटर ने टक्कर मार दी। हादसे में पुष्कर और निश्चल गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पास के ही एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर चिकित्सक ने पुष्कर को मृत घोषित कर दिया। वहीं निश्चल को भर्ती कर लिया जिसकी हालत भी नाजुक बनी है। हादसे की सूचना पर थाना सेक्टर-13-17 पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। रविवार को पुष्कर के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पिता की शिकायत पर कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 09:44 IST
मातम में बदली खुशियां: सड़क हादसे में युवक की मौत, नौ दिन बाद पढ़ाई के लिए जाना था विदेश #CityStates #Panipat #Haryana #RoadAccident #AccidentInPanipat #HaryanaHindiNews #SubahSamachar