Haryana Crime: सांपला में तेजधार हथियार से भाई की हत्या, छोटी दीपावली की रात परिवार में पसरा मातम
रोहतक जिले के कस्बे में खरखौदा मार्ग पर छोटी दीपावली की भाई ने भाई की हत्या कर दी। आरोपी ने अपने चाचा के लड़के प्रदीप पर तेजधार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हमलावर पवन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के भाई संदीप पुत्र सुनील वॉर्ड 2 निवासी ने बताया कि रविवार की रात साढ़े नौ बजे सभी घर पर थे। प्रदीप घर से ताऊ के लड़के पवन के पास जाने की बात कह कर घर से गया था। देर रात दस बजे के बाद जेसीबी चालक अनित ने घटना की सूचना दी। अनित ने बताया कि पवन और प्रदीप में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। पवन ने तेजधार हथियार से वार कर प्रदीप उर्फ बिट्टू को घायल कर दिया। मौके पर पहुंचे तो उसका भाई प्लॉट में खून से लथपथ पड़ा था। तभी परिजन उसको प्राइवेट अस्पताल में लेकर पहुंचे। इसके बाद घायल को पीजीआई रोहतक लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिट्टी डालने का करते हैं काम पवन और प्रदीप दोनों परिवार मिट्टी डालने का काम करते हैं। बताया जा रहा है पवन व प्रदीप रविवार को वे रेलवे पुल खरखौदा मार्ग पर बने अपने ऑफिस में बैठे थे। इस दौरान दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद पवन ने प्रदीप को मौत के घाट उतार दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 10:07 IST
Haryana Crime: सांपला में तेजधार हथियार से भाई की हत्या, छोटी दीपावली की रात परिवार में पसरा मातम #CityStates #Rohtak #Haryana #YoungBoyMurder #MurderInRohtak #SubahSamachar