Noida News: टैंपो चालक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप
ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली में एक युवती ने टैंपो चालक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि आरोपी किसी बहाने से घर में आया था। तभी उसने छेड़छाड़ शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि पीड़ित युवती का परिवार दो मई को एक शादी समारोह में गया हुआ था। उनका टैंपो कासगंज निवासी उपदेश चलाता है। आरोप है कि घटना वाले दिन टैंपो की चॉबी घर में रखी थी। नौ मई को आरोपी टैंपो लेकर घर पर पहुंचा था। उस समय युवती घर पर अकेली थी। मौके का फायदा उठाकर आरोपी ने छेड़छाड़ की। युवती के शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 14, 2025, 20:18 IST
Noida News: टैंपो चालक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप #YoungManAccusedMolestation #SubahSamachar