युवक पर लाठी-डंडे से किया हमला

मोदीपुरम। रुड़की रोड पर डौरली निवासी अभिषेक पर दो युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में अभिषेक घायल हो गया। पल्लवपुरम थाने पर दर्ज मुकदमे में अभिषेक चौहान ने बताया कि आठ अगस्त की रात वह अपने दोस्त के पास परिवहनपुरम कॉलोनी के पास श्याम एसोसिएट में मिलने गया था। आरोप है कि पहले से ही डौरली निवासी निखिल सोम व सोहित चौहान वहां खड़े थे। दोनों ने अभद्रता की। विरोध करने पर हमला कर दिया। आरोपी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। पुलिस मामले की जांच कर रही है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 10, 2025, 18:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




युवक पर लाठी-डंडे से किया हमला #YoungManAttackedWithSticks #SubahSamachar