UP: सिगरेट के लिए हत्या...भारतीय टीम का मैच देख रहा था युवक, हमलावर ने मांगी माचिस; फिर कर दिया चाकू से छलनी
आगरा में भारत-न्यूजीलैंड का फाइनल मैच मोबाइल पर देख रहे सिद्धांत गोविंदम की हत्या माचिस नहीं देने पर की गई थी। हमलावर बाइक से आए थे। पुलिस ने दहतोरा से दो युवकों को हिरासत में लिया है। उनसे कुछ सुराग मिले हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 10, 2025, 23:03 IST
UP: सिगरेट के लिए हत्या...भारतीय टीम का मैच देख रहा था युवक, हमलावर ने मांगी माचिस; फिर कर दिया चाकू से छलनी #CityStates #Agra #UttarPradesh #UpPolice #ChampionsTrophy2025 #IndiaNewZealandMatch #YoungManKilled #SubahSamachar