Auraiya News: कार खरीद के नाम पर युवक सवा दो लाख की ठगी
अजीतमल। कोतवाली क्षेत्र के तेजलपुर भीखेपुर निवासी ने युवक ने ऑनलाइन कार खरीदे जाने के मामले में सवा दो लाख रुपये ठगी होने की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है। तेजलपुर भीखेपुर निवासी रामचंद्र शर्मा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसके व्हाट्सएप एक मैसेज आया। जिसमें सोनीपत हरियाणा निवासी एक युवक ने दो लाख 25 हजार रुपये में कार बेचने की बात कही। इस पर संपर्क कर सोनीपत में रह रहे अपने एक रिश्तेदार के माध्यम से डेढ़ लाख व अन्य रुपये पेटीएम के माध्यम से दिए। इसके बाद कार बिक्री करने वाले युवक ने कार ट्रांसफर करने की बात कह समय ले लिया। कुछ दिन बाद ही उसका फोन बंद कर गायब हो गया। ठगी का एहसास होने पर उसने पुलिस को जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिली है। मामला साइबर ठगी का होने की वजह से साइबर सेल को ट्रांसफर कर दिया गया है। साइबर सेल की जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 23:45 IST
Auraiya News: कार खरीद के नाम पर युवक सवा दो लाख की ठगी #Fraud #Police #Report #Car #Auraiya #SubahSamachar