Himachal News: अश्लील वीडियो बना किया ब्लैकमेल, ऐंठे 8 लाख रुपये, लड़की के नाम से फेंड रिक्वेस्ट भेज फंसाया
राजधानी में सेक्सटॉर्शन (सेक्स से संबंधित अपराधों पर जबरन वसूली) का मामला सामने आया है। इसमें शहर के एक युवक से अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आठ लाख रुपये ऐंठ लिए। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक को लड़की के नाम से सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई और इसके बाद उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना ली। हैरानी की बात यह है कि युवक को वीडियो वायरल करने के नाम पर दो सालों से लगातार धमकाया जाता रहा। पुलिस ने युवक की शिकायत पर केस दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक स्थानीय युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि करीब दो साल पहले उसे सोशल मीडिया पर लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। इसी दौरान उसकी अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद उसे अभिषेक तिवारी नाम के शख्स ने अश्लील वीडियो वायरल करने के नाम पर धमकाना शुरू कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 05, 2025, 20:49 IST
Himachal News: अश्लील वीडियो बना किया ब्लैकमेल, ऐंठे 8 लाख रुपये, लड़की के नाम से फेंड रिक्वेस्ट भेज फंसाया #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Himachal #SextortionShimla #CyberCrime #8LakhExtortion #VideoBlackmail #OnlineThreats #PoliceInvestigation #CyberFraud #DigitalCrime #SubahSamachar