Firozabad: रात ढाई बजे पत्नी से वीडियो कॉल पर की बात, फिर फंदे से झूल गया युवक, 13 महीने पहले हुई थी शादी

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पत्नी से वीडियो कॉल पर बात करने के बाद फंदे से झूलगया।मामला जसराना थाना क्षेत्र के शीशपुरी मोहल्ला की है। यहां के रहने वाले गुड्डू (26) की शादी 13 माह पूर्व अचलपुर थाना क्षेत्र के औंछा गांव निवासी कंचन के साथ हुई थी। मकर संक्रांति पर उसकी पत्नी ने मायके जाने की इच्छा जताई। इस पर गुड्डू उसे मायके छोड़ आया। बुधवार की सुबह गुड्डू का शव कमरे में छत पर लगे कुंडे पर फंदे से लटकता मिला। दृश्य देखकर परिवार में कोहराम मच गया। चीख पुकार सुनकर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। परिजनों ने बताया कि गुड्डू ने अपनी पत्नी से रात में ढाई बजे वीडियो कॉल पर काफी देर तक बात भी की। इसके बाद तीन बजे उसकी पत्नी का फोन फिर से आया लेकिन उसने रिसीव नहीं हुआ। इसी बीच उसने फंदे पर लटककर जान दे दी। ताऊ की मौत पर भी नहीं आई थी कंचन बताया कि गुड्डू के ताऊ जगदीश सिंह की बीमारी के चलते बीती 20 जनवरी को मौत हो गई थी। ताऊ की मौत की सूचना गुड्डू ने अपनी पत्नी को भी दी थी। लेकिन, उसकी पत्नी नहीं आई। बताया कि उसकी पत्नी चार माह की गर्भवती है। उसके साथ किसी भी प्रकार का कोई विवाद नहीं है। थाना प्रभारी सचिन कुमार ने बताया कि युवक ने फंदे पर लटककर आत्महत्या की है। इससे पहले उसने अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात भी की थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 16:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad: रात ढाई बजे पत्नी से वीडियो कॉल पर की बात, फिर फंदे से झूल गया युवक, 13 महीने पहले हुई थी शादी #CityStates #Firozabad #FirozabadPolice #SubahSamachar