पति... प्रताड़ना और खुदकुशी: 'पत्नी ने छोड़ा... लिव-इन में रहने लगी किसी और संग, आत्महत्या के लिए किया मजबूर'
अर्जुन नगर निवासी हर्ष (25) ने रविवार दोपहर बाद घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से पुलिस को पांच पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें युवक ने अपनी पत्नी उसके लिव इन पार्टनर और सास पर आत्महत्या के लिए उकसाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। युवक ने पत्र में ही अपनी मां से माफी भी मांगी है। युवक के पिता ने शहर थाने में तहरीर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 09:21 IST
पति... प्रताड़ना और खुदकुशी: 'पत्नी ने छोड़ा... लिव-इन में रहने लगी किसी और संग, आत्महत्या के लिए किया मजबूर' #CityStates #Kaithal #CrimeNews #Suicide #HaryanaPolice #SubahSamachar
