रायगढ़: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, पुलिस मामलेकी जांच में जुटी
रायगढ़ जिले में बुधवार की सुबह अज्ञात वाहन की ठोकर से बाईक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है। खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नंगाई का रहने वाला युवक संतोष सारथी 35 साल, जो कि क्षेत्र के किसी प्लांट में काम करता था आज सुबह 11 बजे के आसपास बाईक सवार युवक जब देहजरी के पास स्थित कोल्ड स्टोरेज के पास पहुंचा ही था कि अज्ञात वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे सिर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आने की वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अचानक घटी इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने डायल 112 के अलावा खरसिया थाने में मामले की जानकारी दी। जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए उसकी पतासाजी में जुट गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 13:39 IST
रायगढ़: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, पुलिस मामलेकी जांच में जुटी #CityStates #Raigarh #RaigarhNews #RaigarhTodayNews #RaigarhNewsToday #SubahSamachar
