मऊ में दर्दनाक हादसा: ऑटो और बाइक की जोरदार भिड़ंत में युवक घायल, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत
मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के जासोपुर गांव के पास बीती रात ऑटो और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से युवक को जिला अस्पताल लाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। यह है पूरा मामला जानकारी के अनुसार घोसी कोतवाली क्षेत्र के नदवा खास दलित बस्ती निवासी राकेश (28) बृहस्पतिवार की रात को किसी काम से मुहम्मदाबाद गोहना गया था। रात करीब नौ बजे वह वापस अपने घर जा रहा था। अभी वह मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के जासोपुर गांव के पास पहुंचा था कि सामने से आ रही ऑटो ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। दोनों वाहनों की टक्कर में बाइक और ऑटो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और दोनों वाहनों को सड़क के किनारे कराया। इस दौरान बाइक सवार गंभीर रूप से घायल पाया गया। स्थानीय लोग उसे एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जिला चिकित्सालय पहुंचने पर चिकित्सक ने इसकी पुष्टि की। कुछ देर बाद पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2025, 10:26 IST
मऊ में दर्दनाक हादसा: ऑटो और बाइक की जोरदार भिड़ंत में युवक घायल, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत #CityStates #Mau #Varanasi #UttarPradesh #MauNews #MauRoadAccident #UpNews #SubahSamachar