Azamgarh News: बुआ के घर से लौट रहा था युवक, नहीं पता था रास्ते में मौत कर रही इंतजार

आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के दरियाबाद पुल के पास शनिवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल समेत एक युवक सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। तलाशी के दौरान उसकी जेब से मिला छोटा मोबाइल फोन देख कर पहचान की गई और परिजनों को सूचना दी गई। मृतक की पहचान प्रिंस कुमार (20) निवासी लाड़ो बलिया थाना मुबारकपुर के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि प्रिंस शुक्रवार को ओझौली गांव में अपने बुआ के घर गया था। रात वहीं रुका और सुबह साइकिल से घर लौट रहा था। इसे भी पढ़ें;UP News: नवरात्रि से पहले खंडहर में मिला डेढ़ साल की मासूम का शव, चेहरे पर रेंग रही थीं चीटिंयां दरियाबाद पुल के पास अचानक एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी और भाग गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है। मुबारकपुर थाना प्रभारी शशिमौलि पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 20, 2025, 20:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Azamgarh News: बुआ के घर से लौट रहा था युवक, नहीं पता था रास्ते में मौत कर रही इंतजार #CityStates #Azamgarh #Varanasi #AzamgarhNews #RoadAccident #AzamgarhLatestNews #SubahSamachar