US: टाइम्स स्क्वायर होटल की 16वीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत, सुनाई दी धमाके की आवाज; पुलिस ने शुरू की जांच

न्यूयॉर्क के मिडटाउन स्थित टाइम्स स्क्वायर होटल की 16वीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत हो गई। युवक होटल के कमरे की खिड़की से गिरा तो जोरदार धमाका हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो युवक बगल की इमारत की छत पर मृत मिला। पुलिस युवक की मौत के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस ने पूछताछ के लिए एक महिला को हिरासत में लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस का कहना है कि सुबह 6:30 बजे वेस्ट 45वीं स्ट्रीट और सेवेंथ एवेन्यू के पास से युवक के होटल की 16वीं मंजिल से गिरने की सूचना मिली। पुलिस को होटल में रुकी इटली के एक पर्यटक ने बताया कि उसने होटल के कमरे से चिल्लाने की आवाजें सुनीं। सुबह जब मैं सोकर उठा तो कोई चिल्ला रहा था। एक महिला चिल्लाते हुए बोल रही थी कि वापस आओ, वापस आओ। ये भी पढ़ें:अमेरिका में भारतीय मूल के काउंटी के जज केपी जॉर्ज गिरफ्तार, धोखाधड़ी और धन शोधन के आरोपों में गिरी गाज जर्मन पर्यटक अन्ना कट्सरारू ने कहा कि कमरे से अजीब तरह की आवाज आ रही थी। जैसे कोई बड़ी मेज जमीन पर खिसकाई जा रही हो। इसके बाद हमने धमाके जैसी आवाज सुनी। ऐसा लगा कि जैसे कोई अपने बिस्तर से गिर गया हो। यह आवाज काफी तेज थी। इसके बाद कोई रो रहा था। इसके बाद महिला चिल्लाने लगी। फिर एक दूसरी आवाज आई जो किसी पुरुष की थी, जो मदद के लिए चिल्ला रहा था। इसके बाद मैंने पुलिस की आवाज सुनी। पुलिस ने कहा कि युवक की मौत की जांच चल रही है। मौके का जायजा लिया गया। पुलिस जांच कर रही है कि युवक गलती से गिरा या जानबूझकर। ये भी पढ़ें:'वह पागल है, अमेरिका को मंदी की ओर धकेलने जा रहा', हैंड्स ऑफ रैली में राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ लगे नारे ट्रेन की टक्कर से हुई थी व्यक्ति की मौत पिछले महीने टाइम्स स्क्वायर में 56 वर्षीय एक व्यक्ति की नंबर 2 ट्रेन से टक्कर हो गई थी। वह ट्रेन के डिब्बों के बीच यात्रा कर रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रैक पर गिर गया। ट्रेन टाइम्स स्क्वायर-42वें स्ट्रीट स्टेशन पर पहुंची। तो अधिकारियों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के कारण मेट्रो सेवा बाधित हुई। संबंधित वीडियो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 06, 2025, 10:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US: टाइम्स स्क्वायर होटल की 16वीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत, सुनाई दी धमाके की आवाज; पुलिस ने शुरू की जांच #World #International #Us #ManDiedInNewYork #TimesSquareNewYork #UsPolice #Crime #Accident #InternationalNews #WorldNews #SubahSamachar